शहडोल बुलेटिन। नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है। इसका असर जिले में भी देखने को मिल रहा हैं आज शहडोल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें शहडोल पुलिस महकमे के अधिकारी कर्मचारियों ने नारी को सुरक्षित माहौल बनाने और उसके सम्मान में आयोजित हस्ताक्षर आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
हम आपको बता दें कि यहां जागरूकता अभियान के तहत ऑटो रिक्शा में फ्लैक्स पोस्टर लगाये जिसमें पुलिस सहायता के नंबर अंकित हैं ताकि कोई मुश्किल समय में पुलिस मदद महिलाओं को मिल सके। सम्भवतः ये प्रयास नारी को सुरक्षित माहौल देने में अहम भूमिका अदा करेगा इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं महिला अपराध प्रकोष्ठ की प्रभारी सोनाली गुप्ता, यातायात प्रभारी प्रियंका शर्मा, सूबेदार अभिनव राय समेत तमाम पुलिस अमला शामिल रहा।
MNR_ 9575511705, 9425111809